Manipur: असम राइफल्स ने फिर जब्द की करोड़ाें की ड्रग्स

Manipur: म्यामां के जरिये भारत में ‘जहर’ की खेप

भारत-म्यामां सीमा के जरिये धडल्ले से जारी मादक पदार्थाें की तस्करी के विरुद्ध पुनः असम राइफल्स ने सफलता हासिल की है।

बीते कल अलग-अलग घटनाओं में मणिपुर (Manipur) के तेंगनाेपल जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास 1.73 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की।

ड्रग्स की पहली दो खेप जिला मुख्यालय के पास स्थित चेक पोस्ट से जब्त की गईं।

सुबह करीब 9 बजे मणिपुर (Manipur) की राजधानी इम्फाल की तरफ जा रहे वाहन की तलाशी के दाैरान बोनट में छिपाकर रखी हुई ब्राउन सुगर की 18 पैकेट जब्द की गई, जिसकी कीमत 45.2 लाख रुपये है।

इसी वाहन से बर्मी दवाओं के 152 पैकेट भी बरामद किए। यह खेप चुराचांदपुर जिले भेजी जानी थी।

जब्त दवाओं के साथ चालकों को भी हिरासत में लिया गया।

उधर, इसी दिन असम राइफल्स की एक अन्य टीम ने सुबह करीब 9 बजे के माेरेह सीमा शहर से लगभग 5 किमी दूर खुडेंगथाबी चेक पोस्ट पर ड्राग्स जब्द की।

बल के एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर एक वाहन की तलाशी ली गई व ब्राउन शुगर के 34 पैकेट बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है।

घटना के संदर्भ में हिरासत में लिए गए व्यक्ति और बरामद वस्तुओं को गहन जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

तस्कर से बीएसएफ काे मिला ‘जहर’ का पिटारा, कीमत जानकर चाैंक जायेंगे आप!

रेड बोल्ड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई मोनालिसा, वाइरल हाे रही तस्वीरें