Manipur: म्यामां के जरिये भारत में ‘जहर’ की खेप
भारत-म्यामां सीमा के जरिये धडल्ले से जारी मादक पदार्थाें की तस्करी के विरुद्ध पुनः असम राइफल्स ने सफलता हासिल की है।
बीते कल अलग-अलग घटनाओं में मणिपुर (Manipur) के तेंगनाेपल जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास 1.73 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की।
ड्रग्स की पहली दो खेप जिला मुख्यालय के पास स्थित चेक पोस्ट से जब्त की गईं।
#AssamRifles recovered contraband items worth Rs 80 lakhs at Permanent Vehicle Check Post Khudengthabi, Manipur on 22 Aug 2020, concealed in a vehicle. The individual & recovered items handed over to Police Station Moreh for further investigation.@ANI @adgpi @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/Q9B8GpyIfl
— The Assam Rifles (@official_dgar) August 22, 2020
सुबह करीब 9 बजे मणिपुर (Manipur) की राजधानी इम्फाल की तरफ जा रहे वाहन की तलाशी के दाैरान बोनट में छिपाकर रखी हुई ब्राउन सुगर की 18 पैकेट जब्द की गई, जिसकी कीमत 45.2 लाख रुपये है।
इसी वाहन से बर्मी दवाओं के 152 पैकेट भी बरामद किए। यह खेप चुराचांदपुर जिले भेजी जानी थी।
जब्त दवाओं के साथ चालकों को भी हिरासत में लिया गया।
Tengnoupal Battalion of #AssamRifles recovered contraband items worth Rs 93.2 lakhs in Tengnoupal on 22 Aug 2020. Recovered items and apprehended individuals have been handed over to the government officials.@ANI @adgpi @PIBHomeAffairs @PIB_India pic.twitter.com/qlq2L1uTMS
— The Assam Rifles (@official_dgar) August 22, 2020
उधर, इसी दिन असम राइफल्स की एक अन्य टीम ने सुबह करीब 9 बजे के माेरेह सीमा शहर से लगभग 5 किमी दूर खुडेंगथाबी चेक पोस्ट पर ड्राग्स जब्द की।
बल के एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर एक वाहन की तलाशी ली गई व ब्राउन शुगर के 34 पैकेट बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है।
घटना के संदर्भ में हिरासत में लिए गए व्यक्ति और बरामद वस्तुओं को गहन जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
तस्कर से बीएसएफ काे मिला ‘जहर’ का पिटारा, कीमत जानकर चाैंक जायेंगे आप!
रेड बोल्ड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई मोनालिसा, वाइरल हाे रही तस्वीरें