विमानपत्तन प्राधिकरण (उत्तर पूर्व) का दाराेमदार एम सुरेश के कंधाे पर
गुवाहाटी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के उत्तर पूर्व के क्षेत्रीय कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार एम सुरेश काे साैंपा गया है।
विमानपत्तन प्राधिकरण के गुवाहाटी स्थित उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि जटिल भाैगाेलिक व माैसमी परिस्थितियाें के बावजूद पूर्वाेत्तर के राज्याें में नये हवाईअड्डाें के निर्माण व हवाईअड्डाें के विकास के लिये यह कार्यालय मुख्य ताैर पर जिम्मेदारी निभाता है।
नये कार्यवाहक निदेशक एक सुरेश के जिम्मे विमानपत्तन प्राधिकरण की क्षेत्र में जारी सभी परियाेजनायें समय पर पूरी करने का दाराेमदार साैंपा गया है।
ज्ञात रहे कि इसे पहले वे गाेवा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, जम्मू व मदुरई हवाईअड्डे के निदेशक के रुप में अपनी जिम्मेदारियाें का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं।