Dhubri: पुलिस के अभियान से गाै-तस्कराें में मचा हड़कम्प
धुबड़ी। असम व मेघालय के जरिये बांग्लादेश काे गायाें की तस्करी अब भी धड़ल्ले से जारी है।
चाहे वह स्थल सीमा या ब्रह्मपुत्र नदी की जल सीमा, तस्कर नित नये तरीके अपनाकर भारत की सीमा से बांग्लादेश की सीमा के अंतर गायाें काे पंहुचाने की फिराक में रहते हैं।
उधर, पिछले कुछ दिनाें से धुबड़ी (Dhubri) पुलिस ने गायाें की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जिला पुलिस के अधीक्षक आनंद मिश्रा के निर्देश पर धुबड़ी की एम के राेड पुलिस चाैकी के जवानाें ने गायाें से लदी दाे नावाें काे जब्द करने में सफलता हासिल की।
Captain Jack Sparrow’s attacks had forced smugglers to either stop or change routes. Seems they thought a break would make Captain relax, they took chance but Alas, he won’t budge. 2 full boat with 98 Cattle Caught, carriers deserted and ran for life near Balirchor in Brahmaputra pic.twitter.com/Zka33ePQQZ
— Dhubri Police (@Dhubri_Police) October 6, 2020
पुलिस के अनुसार, इन दाेनाें नावाें में कुल 98 गायें लदी थीं, जाे कि जलमार्ग के जरिये बांग्लादेश भेजी जानी थी।
हालांकि पुलिस काे इसकी खुफिया जानकारी मिलने के बाद गाै तस्कराें की यह याेजना असफल रही।
अंधेरे का फायदा उठाकर गाै तस्कर घटनास्थल से भाग निकलने में सफल रहे।
सिर्फ धुबड़ी ही नहीं, अविभक्त धुबड़ी से बने दक्षिण शालमारा मानकछार जिले की पुलिस भी ब्रह्मपुत्र के जलमार्ग के जरिये जारी गाै तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है।
As a part of the undaunted drive against cattle smuggling today recovered 38numbers of cattles from Sutlamari and Mutakhowa village under South Salmara P. S. of South Salmara Mankachar district @assampolice @DGPAssamPolice pic.twitter.com/bEf9573pFq
— South Salmara Mankachar Police (@SSalmaraPolice) October 4, 2020
गत 4 अक्तूबर काे पुलिस ने 38 गाैधन लदी एक नाैका जब्द करने में कामयाबी हासिल की।