Dhubri: गायाें की तस्करी राेकने में जुटी धुबड़ी पुलिस

Dhubri: पुलिस के अभियान से गाै-तस्कराें में मचा हड़कम्प

धुबड़ी। असम व मेघालय के जरिये बांग्लादेश काे गायाें की तस्करी अब भी धड़ल्ले से जारी है।

चाहे वह स्थल सीमा या ब्रह्मपुत्र नदी की जल सीमा, तस्कर नित नये तरीके अपनाकर भारत की सीमा से बांग्लादेश की सीमा के अंतर गायाें काे पंहुचाने की फिराक में रहते हैं।

उधर, पिछले कुछ दिनाें से धुबड़ी (Dhubri) पुलिस ने गायाें की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है।

जिला पुलिस के अधीक्षक आनंद मिश्रा के निर्देश पर धुबड़ी की एम के राेड पुलिस चाैकी के जवानाें ने गायाें से लदी दाे नावाें काे जब्द करने में सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार, इन दाेनाें नावाें में कुल 98 गायें लदी थीं, जाे कि जलमार्ग के जरिये बांग्लादेश भेजी जानी थी।

हालांकि पुलिस काे इसकी खुफिया जानकारी मिलने के बाद गाै तस्कराें की यह याेजना असफल रही।

अंधेरे का फायदा उठाकर गाै तस्कर घटनास्थल से भाग निकलने में सफल रहे।

सिर्फ धुबड़ी ही नहीं, अविभक्त धुबड़ी से बने दक्षिण शालमारा मानकछार जिले की पुलिस भी ब्रह्मपुत्र के जलमार्ग के जरिये जारी गाै तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है।

गत 4 अक्तूबर काे पुलिस ने 38 गाैधन लदी एक नाैका जब्द करने में कामयाबी हासिल की।