असम के चुनाव में उतरेगी आप
हनी झांझरी। आगामी असम विधानसभा चुनावाें के मद्देनजर असम में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी-असम गण परिषद समेत सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी माेड में हैं।
जहां राज्य में नई राजनैतिक पार्टियां खुल रही हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने भी असम के चुनावाें के लिए कमर कस ली है।
असम के काेने-काेने में जाकर पार्टी की असम ईकाई के नेता लाेगाें से संपर्क बना रहे हैं।
इस संपर्क अभियान के साथ-साथ बड़ी तादात में लाेग, खासकर युवावर्ग के लाेग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।
उधर, आप की प्रदेश ईकाई ने गुवाहाटी प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयाेजन कर अपने आगामी कार्यक्रमाें की जानकारी दी।
आप की प्रदेश ईकाई के समन्वयक डा भवेन चाैधरी ने बताया कि उन्हाेंने गत 2 से 16 सितंबर तक राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्राें का दाैरा किया।
इस दाैरान उन्हें आम लाेगाें के अलावा पार्टी कार्यकर्ताआें ने भी आगामी असम विधानसभा के चुनावाें के दाैरान पार्टी की आेर से प्रत्याशी उतारने का आह्वान किया।
उन्हाेंने कहा कि असम में पार्टी किसी अन्य राजनैतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही असम के दाैरे पर आयेंगे, हालांकि इस दाैरे काे अंतिम रुप देना अभी बाकी है।
उन्हाेंने बताया कि असम विधानसभा के चुनावाें में सीटाें व प्रत्याशियाें का चुनाव का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा।
मालूम हाे कि प्रेस वार्ता के दाैरान अखिल असम हाेमगार्ड एसाेसियेशन के कईं पदाधिकारी व सदस्य पार्टी में शामिल हाे गये।
सांसद ने गाैहाटी-सिलचर के बीच रेलसेवा पुनः शुरु करने की रेलमंत्री से मांग की
3 हफ्ताें से लापता छात्रा का काेई सुराग नहीं, परिवार में मचा हाहाकार