3 हफ्ताें से लापता छात्रा का काेई सुराग नहीं, परिवार में मचा हाहाकार

पिछले कुछ दिनाें से असम के विभिन्न जिलाें में युवतियाें व महिलाऒं के रहस्यमय तरीके से लापता हाेने की घटनायें लगातार जारी हैं।

इसी क्रम में कामरुप जिले के पलाशबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विजयनगर से साबित्री साहा (21) नामक छात्रा गत 24 अगस्त से लापता हाेने की जानकारी मिली है।

वह स्थानीय राम बिलास साहा व कंचा साहा की सुपुत्री है।

मालूम हाे कि साबित्री साहा मिर्जा स्थित दक्षिण कामरुप बालिका महाविद्यालय की बी ए फाईनल वर्ष की छात्रा है।

इस संदर्भ में युवती के परिजनाें ने बताया कि उस दिन सबकुछ सामान्य ही था। वह दिन में काॅलेज व स्थानीय विधायक के घर पर फार्म भरने के काम से गई थी।

वहां से लाैटकर घर आई व कम्प्युटर की क्लास करने के लिये निकली।

इसके बाद पुनः शाम 4.30 बजे किसी काम से घर से बाहर निकल गई व फिर नहीं लाैटी।

परिवार के लाेगाें ने उसे ढूंढने की काफी काेशिश की, लेकिन काेई अता-पता नहीं लग पाया।

इसके बाद विजयनगर पुलिस चाैकी में पिता राम बिलास साहा ने प्राथमिकी दर्ज कराई।

लापता साबित्री साहा

पुलिस भी लापता युवती की तलाश में खाेज-खबर कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के साथ काेई सुराग नहीं लग पाया है।

उधर, पिछले 3 हफ्ताें से लापता हुई अपनी बेटी की चिंता में परिजन काफी परेशानी में है।

परिवार के लाेगाें ने पुलिस की जांच प्रक्रियां पर असंतुष्टि जताते हुए अब तक सीसीटीवी फूटेज की जांच न करने के आराेप लगाये हैं।

साथ ही असम के मुख्यमंत्री से अनुराेध किया है कि घटना की जांच के लिए उचित कदम उठाये।

इस संदर्भ में काेई भी जानकारी हाेने पर तुरंत पुलिस काे सूचित करने की परिजनाें ने गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ेंः भालू काे 4 महीनाें से घर में रखा कैद, वन विभाग ने छुड़ाया

न हेलमेट-न मास्क! फिर भी पुलिस से उलझना युवक काे पडा पहंगा

सांसद ने गाैहाटी-सिलचर के बीच रेलसेवा पुनः शुरु करने की रेलमंत्री से मांग की