गाय की तस्करी का जरिया बना खुली जल सीमा
गुवाहाटी। भारत से बांग्लादेश काे गाय की तस्करी अब भी धड़ल्ले से जारी है।
गाय की तस्करी का मानाे सुरक्षित जरिया बना है ब्रह्मपुत्र नदी का जलमार्ग, जाे कि भारत-बांग्लादेश के बीच पूरी तरह खुला है।
कहने काे ताे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अत्याधुनिक नावाें के जरिये गाय की तस्करी राेकने के लिये जलमार्ग पर भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है, लेकिन इसके बावजूद भी तस्करी छाेटी नाैका पर लादकर बांग्लादेश तक गाय की तस्करी करने में सफल रहते हैं।
उधर, असम पुलिस भी गाय की तस्करी काे राेकने के लिये पिछले कुछ समय से अधिक सतर्कता बरत रहा है।
दक्षिण शालमारा-मानकछार जिले के अन्तर्गत ब्रह्मपुत्र नदी के बीच 38 गायाें के साथ पुलिस ने एक नाव काे जब्द करने में कामयाबी हासिल की।
As a part of the undaunted drive against cattle smuggling today recovered 38numbers of cattles from Sutlamari and Mutakhowa village under South Salmara P. S. of South Salmara Mankachar district @assampolice @DGPAssamPolice pic.twitter.com/bEf9573pFq
— South Salmara Mankachar Police (@SSalmaraPolice) October 4, 2020
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर सुतलामारी व मुताखाेवा चर गांवाें में अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की।