Assam Rifles के टेंकर पर उग्रवादियाें का भयंकर हमला, जवान शहीद

October 4, 2020 Off By NEWS DESK

Assam Rifles पर हमले के पीछे NSCN (K), ULFA (I) के शामिल हाेने का शक

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में AFSPA कानून की म्याद बढ़ाने के कुछ ही घंटाें बाद आज सुबह संदेहजनक NSCN (K) व ULFA (I) के उग्रवादियाें ने हिंसात्मक घटना काे अंजाम दिया।

Assam Rifles का टेंकर

असम की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के हेतलाेंग गांव के पास सड़क पर गुजर रहे असम राईफल्स के पानी के टेंकर काे टार्गेट कर पहले आईईडी विस्फाेट किया।

इसके बाद वाहन पर जमकर गाेलीबारी भी की।

सुबह करीब 9.30 बजे हुई इस घटना में असम राईफल्स का एक जवान शहीद हाे गया व एक अन्य जवान गंभीर रुप से घायल हाे गया।

घटनास्थल पर पंहुचकर अरुणाचल पुलिस व असम राईफल्स ने उग्रवादियाें की धरपकड़ के लिये जाेरदार अभियान छेड़ दिया है।

আছাম ৰাইফলছৰ পানী কঢ়িওৱা টেংকাৰত ভয়ংকৰ আক্ৰমণ, জােৱান শ্বহীদ