काजीरंगा में गैंडा शिकारियाें के खिलाफ जारी अभियान
काजीरंगा। असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सिंग वाले गैंडे के लिये विश्वविख्यात है।
सिर्फ असम में ही पाये जाने वाले इस गैंडे काे देखने के लिये देश-विदेश से पर्यटकाें का काजीरंगा में आगमन हाेता है।
लेकिन गैंडे के सिंग के व्यवसाय के चलते इसका शिकार दशकाें से चला आ रहा है।
हालांकि असम सरकार, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन, स्थानीय जनता व स्वेच्छा सेवकाें की मदद से गैंडे के शिकार पर काफी कमी आई है।
उधर, असम पुलिस ने आज खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाकर एक शिकारी काे पकड़ा व गैंडे के शिकार के लिये रखी गई 303 राईफल की 5 व 315 राईफल की 12 सक्रिय गाेलियां जब्द की गईं।
पकडे़ गये शिकारी का नाम चन्द्र दाेले बताया गया है जाे कि पहले भी गैंडे के शिकार की कईं वारदाताें में शामिल रहा है।
उसे असम के गाेलाघाट जिले के बाेकाखात-बहीखाेवा गांव में उसके घर से पकड़ा गया।
जमीन के नीचे गढ्ढा खाेदकर उसने ये गाेलियां छिपाकर रखी थीं।
पुलिस ने घटना के संदर्भ में एक मामला दर्ज किया है व गिरफ्तार चन्द्र दाैले से गहन पूछताछ जारी है।