कामाख्या-जाेगीघाेपा रेल मार्ग पर पुनः भयानक हादसा।
अवैध रेललाईन क्रासिंग के जरिये रेल मार्ग से गुजरने के दाैरान वेगन आर वाहन काे ट्रेन ने राैंद दिया।
इस दुर्घटना में 3 लाेगाें की घटनास्थल पर ही मृत्यु हाे गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कामरुप जिले के बाेकाे थानान्तर्गत नदीयापड़ा में दाेपहर यह हादसा हुआ।
हाथीशला से बाेकाे की तरफ आ रही वेगन आर वाहन (AS-01DF-8398) अवैध रेलवे क्रासिंग से गुजर रही थी।
इसी दाैरान वहां से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आ गई्।
क्रासिंग से करीब आधे किलाेमीटर दूर तक ट्रेन इस वाहन काे घसीटते हुए ले गई।
इस दुर्घटना में 3 लाेगाें ने घटनास्थल पर ही दम ताेड़ दिया।
वहीं एक शिशु के गंभीर रुप से घायल हाेने की जानकारी मिली है।
मृतकाें के नाम डा अब्दुल जलील (46), पत्नी सानियारा पारबीन (44) तथा बड़ी बेटी आफरीन सुलताना (12) बताये गये हैं। छाेटी बेटी जन्नत जाेहन सुलताना (5) गंभीर रुप से घायल बतायी जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस व स्थानीय लाेगाें ने बचाव अभियान चलाया।
उधर, पूर्वाेत्तर सीमान्त रेलवे ने ट्विटर पर बताया कि यहां अवैध रेलवे क्रासिंग की वजह से ही यह हादसा हुआ।
The tragic incident occurred at an unauthorised crossing. It is our earnest appeal to all – Please avoid crossing Railway Track at Unauthorised Locations. Life is precious, please avoid shortcuts and cross railway track at authorised locations only.
— N. F. Railway (@RailNf) September 20, 2020
आम लाेगाें ने अवैध क्रासिंग के जरिये रेलमार्ग से न गुजरने का भी रेलवे ने पुनः आह्वान किया है।