असम पुलिस भर्ती 2020ः साेशल मीडिया पर लीक हुआ प्रश्नपत्र, परीक्षा रद्द

असम पुलिस की भर्ती परीक्षा पर्चा लीक हाेने के बाद पुनः विवादाें में घिर गई है।

मालूम हाे कि आज राज्यभर के 154 परीक्षा केंद्राें में असम पुलिस के कुल 597 रिक्त उप-निरीक्षक पदाें में भर्ती के लिए परीक्षा चल रही थी।

परीक्षा प्रारंभ हाेने के कुछ समय बाद ही इसे स्थगित कर दिया गया।

इसकी वजह साेशल मीडिया पर प्रश्नपत्र के लीक हाेने काे बताया जा रहा है।

शिवसागर का एक परीक्षा केंद्र

परीक्षा स्थगित हाेने के चलते परीक्षा में बैठे हजाराें की तादात में युवक निराश हाे गये तथा सरकार के खिलाफ पुनः उनकी नाराजगी उजागर हुई।

उधर, पुलिस भर्ती बाेर्ड के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मीडिया काे बताया कि परीक्षा शुरु हाेने के कुछ समय बाद ही वाट्सएप पर संबद्ध प्रश्नाें के उत्तर के साथ प्रश्नपत्र लीक हाे गया।

इस घटना में पुलिस के ही किसी व्यक्ति के शामिल हाेने का अनुमान किया गया है। घटना की जांच जारी हाेेने की बात उन्हाेंने कही।

उधर, नई दिल्ली से ही असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद साेनाेवाल ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए असम पुलिस के डीजीपी काे जांच के निर्देश जारी किये हैं।

उन्हाेंने इस कार्य से जुडे़ तत्वाें की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाही करने काे कहा है।

आपकाे बता दें कि सन 2019 की 11 सितंबर से असम पुलिस के 597 रिक्त उप-निरीक्षक के पदाें में भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हुई थी।

इसके लिए लगभग 66 युवाआें ने आवेदन किया था।

लेकिन कुछ राेज पहले ही साेशल मिडिया पर एक आडियाे क्लिप वाईरल हुई जिसमें एक व्यक्ति पैसे की एवज में भर्ती कराने की बात कह रहा था।

बाद में पुलिस ने इस व्यक्ति के साथ ही उसके कईं सहयाेगियाें काे भी गिरफ्तार कर लिया था।

अब पुनः प्रश्नपत्र लीक हाेने के चलते परीक्षा स्थगित हाेने से परीक्षार्थियाें में काफी आक्राेश है।