देश का तकनीकि शिक्षा का अग्रणी केंद्र आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) का 22वां दीक्षांत समाराेह 22 सितंबर, मंगलवार काे हाेने जा रहा है।
इस दीक्षांत समाराेह के मुख्य अतिथि के ताैर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी वर्चुअल माध्यम के जरिये संबाेधित करेंगे।
The 22nd Convocation of @IITGuwahati to be held on 22nd September 2020 (Tuesday) from 12.00 Noon.
— IIT Guwahati (@IITGuwahati) September 17, 2020
convocation website: https://t.co/QMJEdMAaDQ
YouTube live: https://t.co/KnUpcFET7E
FaceBook live: https://t.co/1AeFEhrBed pic.twitter.com/BrKKQYN5eo
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पाेखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धाेत्रे मानद अतिथि के ताैर पर अपनी भागीदारी निभायेंगे।
इस दाैरान असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद साेनाेवाल विशिष्ट अतिथि के ताैर पर हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा संस्थान के शासी निकाय के अध्यक्ष डा राजीव व निदेशक प्राे टीजी सीताराम भी इस कार्यक्रम काे संबाेधित करेंगे।
इस कार्यक्रम काे फेसबुक व यूट्यूब के जरिये लाईव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः असम पुलिस भर्ती 2020ः साेशल मीडिया पर लीक हुआ प्रश्नपत्र, परीक्षा रद्द
अवैध रेलवे क्रासिंग पर भयानक हादसाः ट्रेन ने कार काे राैंदा, 3 मरे
‘अपराधी’ प्रेमी से मिलने सीमा पार कर बांग्लादेश पंहुची असम की युवती, गिरफ्तार