असमः काेविड-१९ के मृतकाें के अंतिम संस्कार हेतु सरकार की पहल
असम सरकार ने काेविड-१९ के संक्रमण में मृत लाेगाें के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक अनुदान देने की घाेषणा की है।
असम के स्वास्थ्य मंत्री डा हिमन्त विश्व शर्मा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है।
मंत्री ने घाेषणा की है कि जाे परिवार मृतकाें के शव स्वीकार नहीं करते हैं, तब अंतिम संस्कार के खर्च के लिये सरकार ५ हजार रुपये प्रदन करेगी।
2 decisions by Health Dept on #Covid19
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 10, 2020
A. In view of #unlock4guidelines a person who travels outside Assam & returns within 96 hrs will not be quarantined subject to conditions in attached order
B. Upto Rs 5000 towards cremation of #Covid patients if family unable to bear cost pic.twitter.com/3A3LnoMoY2
वहीं, अगर काेई परिवार अंतिम संस्कार का खर्च नहीं उठा पाता है ताे भी सरकार ५ हजार रुपये का अनुदान देकर अंतिम संस्कार में सहयाेग करेगी।
उन्हाेंने साथ ही असम से बाहर की यात्रा कर ९६ घंटाें के भीतर पुनः लाैट आने वालाें लाेगाें काे हाेम क्वारंटाइन न करने का भी एलान किया है।