असमः काेविड-१९ के संक्रमण से मृत लाेगाें के अंतिम संस्कार के लिए सरकार देगी अनुदान

असमः काेविड-१९ के मृतकाें के अंतिम संस्कार हेतु सरकार की पहल

असम सरकार ने काेविड-१९ के संक्रमण में मृत लाेगाें के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक अनुदान देने की घाेषणा की है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री डा हिमन्त विश्व शर्मा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है।

UB Photos

मंत्री ने घाेषणा की है कि जाे परिवार मृतकाें के शव स्वीकार नहीं करते हैं, तब अंतिम संस्कार के खर्च के लिये सरकार ५ हजार रुपये प्रदन करेगी।

वहीं, अगर काेई परिवार अंतिम संस्कार का खर्च नहीं उठा पाता है ताे भी सरकार ५ हजार रुपये का अनुदान देकर अंतिम संस्कार में सहयाेग करेगी।

उन्हाेंने साथ ही असम से बाहर की यात्रा कर ९६ घंटाें के भीतर पुनः लाैट आने वालाें लाेगाें काे हाेम क्वारंटाइन न करने का भी एलान किया है।