Guwahati School :क्लास 3 की छात्रा तृषा कलिता की माैत से मातम
असम की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati School) के नारंगी इलाके में स्थित एक प्राईवेट स्कूल में प्रार्थना सभा के दाैरान अचानक एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई व अस्पताल ले जाते समय उसने अंतिम सांसें ली।
मृत छात्रा का नाम तृषा कलिता (7) बताया गया है जाे कि इस स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ रही थी।
इस छात्रा का घर गुवाहाटी के गीता मन्दिर इलाके में बताया गया है।
स्कूल के शिक्षकाें ने स्थानीय मीडिया काे बताया कि सुबह प्रार्थना सभा के दाैरान इस छात्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जमीन पर अचानक गिरने के बाद उसे सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई।
इसके बाद छात्रा काे पास ही इजी हास्पिटल में ले जाया गया, लेकिन बेबी आईसीयू न हाेने के चलते अस्पताल प्रबंधन ने इस छात्रा काे भर्ती करने से मना कर दिया।
इसके बाद इस छात्रा काे प्रतीक्षा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हाे चुकी थी। प्रतीक्षा अस्पताल के चिकित्सकाें ने छात्रा काे मृत घाेषित कर दिया।
छात्रा की माैत की खबर से पूरे स्कूल प्रांगण में मातम फैल गया।
उधर, मृत छात्रा के परिजनाें ने समूची घटना की प्रशासन के समक्ष जांच की मांग की है, ताकि अगर काेई चूक हुई है ताे जिम्मेदार लाेगाें के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सके।
ज्ञात रहे कि कुछ दिनाें पहले गुवाहाटी के ही छत्रीबाड़ी इलाके में भी इसी तरह एक प्राईवेट स्कूल में छात्रा की भी आकस्मिक मृत्यु की घटना हुई थी।
हालांकि इस घटना के दाैरान छात्रा प्रार्थना सभा के दाैरान काफी समय तक कड़ी धूप में खड़ी थी, जिसके बाद वह बेहाेश हाेकर जमीन पर गिर गई व अस्पताल में उसकी माैत हाे गई।
यह भी देखेंः अब से पूरे देशभर में असम के मुख्यमंत्री काे मिलेगा जेड प्लस (Z+) सुरक्षा घेरा