BTC परिषदीय चुनावाें से पहले पुलिस काे फिर मिले गुप्त हथियार

असम के बाेड़ाेलैंड टेरिटाेरियल परिषद (BTC) के आगामी परिषदीय चुनावाें के पहले विभिन्न इलाकाें से गुप्त हथियार मिलने का सिलसिला जारी है।

अबकी बार काेकराझार जिले के भारत-भूटान सीमावर्ती गाेसाईगांव सब-डिविजन के अन्तर्गत कचुगांव वनांचल में हथियार बरामद हुये।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, कचुगांव जंगल की पिकुवा नदी के पास शांतिपुर नामक इलाके में ये हथियार जमीन में छिपाकर रखे गये थे।

इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद कचुगांव के पुलिस अधिकारी आनंद राभा व काेकराझार टाउन के लाटुक राभा के नेतृत्व में मध्यरात्रि अभियान चलाया गया व बड़े पैमाने पर हथियार व गाेला-बारुद बरामद किये गये।

BTC में मिला हथियाराें का जखीरा

बरामद सामान इस प्रकार हैं- 36 नम्बर के हेंड ग्रेनेड – 4, डिटाेनेटर – 4, 7.65 एमएम की पिस्ताैल – 1, एके-47 राईफल – 1, देशी राईफल – 1, ए-के 47 की 13 सक्रिय गाेलियां, 2 मैगजीन।

यह हथियार किस उग्रवादी संगठन के हैं अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हाे पाई है।