Assam: जेल में बंद अखिल गाेगाेई भी हैं मुख्य संयाेजक
गुवाहाटी। असम (Assam) के अग्रणी गैर-राजनैतिक संगठनाें में एक कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) के आह्वान पर राज्य के 70 संगठनाें ने एकजुट हाेकर एक नई राजनैतिक पार्टी काे जन्म दिया है।
इस नई पार्टी का नाम रखा गया है ‘राइजाेर दल’ (जनता का दल)।
गुवाहाटी के एक हाेटल में इस नये दल का नाम घाेषित किया गया।
मुख्यतः नागरिकता (संशाेधन) विधेयक के खिलाफ राज्य में आंदाेलन कर रहे संगठन कृषक मुक्ति संग्राम समिति के आह्वान पर एक साझा मंच पर आ गये।
नई पार्टी की घाेषणा जाने-माने निर्देशक जान्हू बरुवा ने की।
आपकाे बता दें कि कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) ने नागरिकता कानून के विरुद्ध असम में आवाज बुलंद की थी।
इस आंदाेलन के दाैरान ही समिति के शीर्ष नेता अखिल गाेगाेई, धैर्य काेंवर आदि काे विभिन्न जिलाें में दर्ज मामलाें के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।
अखिल गाेगाेई के खिलाफ अब भी एनआईए की जांच चल रही है।
नई राजनैतिक पार्टी में राज्य के विशिष्ट बुद्धिजीवी डा हीरेन गाेहाईं, उदयादित्य भराली, पृथ्वीराज राभा, डा सीतानाथ लहकर, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुप बाेरबाेरा, निर्देशक जान्हू बरुवा जैसी हस्तियां सलाहकार मंडली में शामिल हैं।
वहीं, मुख्य संयाेजक के ताैर पर हैं अखिल गाेगाेई, भास्काे डी सैकिया, लाेहित गाेगाेई, महेंद्र दिहिंगीया आदि।