मुख्य सचिव के निधन पर नागालैंड के मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शाेक
न्यूज डेस्क। नागालैंड के मुख्य सचिव टेम्जेन टॉय (57) का गुरुवार शाम 4 बजे उनके कोहिमा स्थित सरकारी आवास पर निधन हो गया।
नागालैंड सरकार ने उनकी मृत्यु के उपरान्त आपात कैबिनटे बैठक का आयाेजन किया तथा उनके निधन पर गहराे शाेक जताया।
शुक्रवार काे राजकीय मर्यादा से उनका अंतिम संस्कार कोहिमा स्थित सरकारी निवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दाैरान नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियाे समेत कईं मंत्री व कईं शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।
आज उनके अंतिम संस्कार के दिन राजधानी काेहिमा में सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने की घाेषणा की गई है।
I am extremely saddened at the passing away of @temjentoy, Chief Secretary of Nagaland. He was a humble, upright and dedicated government servant. His death is a huge loss for the Govt. of Nagaland & for the Nagas as a whole. Heartfelt condolences to his family. May his soul RIP
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) January 28, 2021
आपकाे बता दें कि टाॅय लंबे अर्से से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे और उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
मृत्यु के समय वे अपनी पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों काे छाेड़ गये हैं।
#NewProfilePic pic.twitter.com/a7ARDJC3u4
— Temjen Toy (@temjentoy) October 30, 2020
सन 2018 के मार्च महीने में वे नागालैंड के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था। वे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी थे। उनका जन्म जनवरी 1964 में हुआ था।
उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2020 में संदेश के साथ ट्वीट किया था, “हीलिंग इन प्रोसेस।”