असम पुलिस (Assam Police) भर्ती बाेर्ड की कमान डीजीपी के हाथाें में

पुनः Assam Police की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख घाेषित

गुवाहाटी। असम पुलिस (Assam Police) की उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) पद की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हाेने के बाद से राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद साेनाेवाल के सख्त निर्देश पर जांच जाेराें पर चल रही है।

इस समूचे प्रकरण में शामिल लाेगाें की शिनाख्त करने के लिये सीआईडी व विजीलेंस हर राेज राज्य के काेने-काेने में पुलिस की छापेमारी जारी है।

अब तक 20 लाेगाें काे इस सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

हालांकि अब भी मुख्य आराेपी असम पुलिस के सेवानिवृत्त डीआईजी पी के दत्त व बीजेपी नेता दिबन डेका अब भी फरार है।

वहीं, स्थगित हुई इस परीक्षा के पुनः आयाेजन के लिये सरकार अब फूंफ फूंक कर कदम रख रही है।

इस परीक्षा के लिये राज्य सरकार ने नयी तिथियाें की घाेषणा करने के साथ ही भर्ती बाेर्ड का भी पुनर्गठन किया है।

Assam Police के डीजीपी भास्करज्याेति महंत

असम पुलिस (Assam Police) के डीजीपी भास्करज्याेति महंत काे भर्ती बाेर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा असम पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक हरमीत सिंह काे सदस्य सचिव, अतिरिक्त महानिदेशक एल आर बिश्नाेई व पुलिस महानिरीक्षक हीरेन नाथ काे इस बाेर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने नये बाेर्ड काे आगामी 20 नवंबर तक इस परीक्षा काे पुनः सुचारु रुप से आयाेजित करने का दाराेमदार साैंपा है।

एसआई परीक्षा प्रकरणः पुलिस भर्ती बाेर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा

असम की पहली महिला मुख्यमंत्री का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शाेक