गुवाहाटी। असम पुलिस की उप-निरीक्षक पद की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के चलते हुई किरकिरी के बाद असम की राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बाेर्ड के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्वेच्छा पूर्वक इस्तीफा दे दिया है।
इस संदर्भ में मीडिया काे प्रेषित एक विज्ञप्ति में उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार ने उनके कंधाें पर जाे महत्वपूर्ण दायित्व साैंपा था, वे उसे सही ताैर पर पूरा नहीं कर पाये।
अपने लंबे नाैकरी जीवन में कभी भी इस तरह की विफलता का उन्हें सामना नहीं करना पड़ा।
एक गिराेह के षड्यंत्र के चलते इस परीक्षा में अनियमिततायें हुईं जिसकी वजह से परीक्षा रद्द की गई।
इस घटना ने राज्य के हजाराें बेराेजगार युवक-युवतियाें की अपेक्षाआें काे चाेट पंहुचाई है।
इस विफलता की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हाेंने स्वेच्छा से ही राज्य स्तरीय असम पुलिस भर्ती बाेर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान किया।
मालूम हाे कि परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हाेने के मामले में असम पुलिस के एक भूतपूर्व डीआईजी के अलावा एक बीजेपी नेता का नाम सामने आया है।
दाेनाें अभी भूमिगत हैं व सीआईडी दाेनाें की तलाश में राज्यभर में छापेमारी कर रही है।