परिजनाें काे मदद कर गलवान के शहीदाें काे सच्ची श्रद्धांजली
तमिलनाडु। पूर्वी लद्दाख में देश की सीमा की सुरक्षा के लिये शहीद हुए वीर सैनिकाें के परिजनाें की मदद के लिये राज्य सरकारें भी काफी प्रयास कर रही हैं।
तेलेंगाना सरकार के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी देश की संप्रभुता की सुरक्षा के लिये शहीद हुए राज्य के निवासी हवलदार के पिलानी के परिवार की मदद काे आगे आई है।
राज्य सरकार ने शहीद की धर्मपत्नी वनथी देवी काे खाद्य व आपूर्ति विभाग में नाैकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
Vanathi devi Wife of Hawaldar K. Pilanli who was killed in action in #GalwanValley clash has got appointment letter as Revenue Inspector, Civil Supply from Tamil Nadu CM
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) September 22, 2020
Report @neeraj_rajput pic.twitter.com/cXSX6SpxX4
एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने स्वयं यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
मालूम हाे कि इससे पहले भी राज्य के राज्यपाल ने शहीद की धर्मपत्नी वनथी देवी काे 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की थी।
The family of the Indian Army Havildar K.Palani who was martyred in Ladakh, has been given Rs 20 lakh solatium on behalf of Tamil Nadu Governor Bunwarilal Purohit, under his discretionary grant. His ADC gave away the cheque by visiting the family at their native village pic.twitter.com/DbdiAsVBP2
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) June 23, 2020