मेघालय में परेशान हाे रहे गाैहाटी-सिलचर के यात्री
काेराेना वाईरस के संक्रमण के मद्देनजर देशव्यापी हुए लाकडाउन के बाद से गुवाहाटी व सिलचर के बीच रेल सेवायें भी बंद पडी हैं।
इसके चलते आम यात्रियाें काे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
इसके मद्देनजर सिलचर से भाजपा सांसन डा राजदीप राय ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयुष गाेयल से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन साैंपा है।
इस ज्ञापन में श्री राय ने गुवाहाटी व सिलचर के बीच रेल यातायात पुनः शुरु करने की मांग की है।
सिलचर व गाैहाटी के बीच स्थल मार्ग से व्यक्तिगत वाहन या बसाें से ही यातायात संभव हैं।
Met @PiyushGoyal ji to request early resumption of train services between #Guwahati and #Silchar as travelling by road thru #Meghalaya has become a bit difficult during the times of #COVID19 pandemic.@RailNf @GMNFR1 pic.twitter.com/YOKxf7Gy0X
— Dr Rajdeep Roy MP ( MS, MCh) (@drrajdeeproy) September 18, 2020
लेकिन इस दाैरान मेघालय में काेविड प्राेटाेकाेल के चलते यात्रियाें काे काफी परेशानी का सामना उठाना पड रहा है।
इसलिए रेलमंत्री से उन्हाेंने इस संदर्भ में उचित कदम उठाकर गुवाहाटी-सिलचर के बीच रेल सेवायें पुनः शुरु करने की मांग की है।
गाैहाटी हाईकाेर्ट ने अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
न हेलमेट-न मास्क! फिर भी पुलिस से उलझना युवक काे पडा पहंगा
असमः काेविड-१९ के संक्रमण से मृत लाेगाें के अंतिम संस्कार के लिए सरकार देगी अनुदान