गुवाहाटी। असम सरकार के भूतपूर्व शिक्षामंत्री काे बैंक का ऋण पुनः न लाैटाने के चलते सख्त कार्रवाही का सामना करना पड़ रहा है।
असम गण परिषद की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे चुके जतीन माली व उनकी पत्नी कल्याणी कलिता के खिलाफ लाखाें रुपये की ऋण न चुकाने के चलते कदम उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बैंक आफ बड़ाैदा की बेलतला (गुवाहाटी) शाखा के अधिकारियाें ने कानून के दायरे में कदम उठाते हुए उनकी स्थावर संपत्ति काे सील कर दिया।
स्थानीय अखबाराें में इस संदर्भ में बताैर विज्ञापन प्रकाशित कर बैंक ने ऋण के ब्याैरे की जानकारी दी।
विज्ञापन के अनुसार, 3 जुलाई 2019 तारीख तक माली व पत्नी के संयुक्त बैंक अकाउंट के विपरीत 17,11,112 रुपये व माली के व्यक्तिगत अकाउंट के विपरीत 19,90,388.84 रुपये का ऋण बकाया है।
इस ऋण की राशि के भुगतान के लिये 2 दिसंबर 2019 काे दाे अलग-अलग नाेटिस दिया गया था।
लेकिन इसके बावजूद पैसा न लाैटाने पर गत 16 सितंबर काे वित्तीय नियमाें के अनुसार गाैहाटी के बेलतला माैजे के अन्तर्गत रुक्मिणी गांव की जमीन व घर काे बैंक ने सील कर दिया।
आपकाे बता दें कि माली अपने समर्थकाें के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हाेकर आगामी विधानसभा चुनावाें में पलाशबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।