विमानयात्रियाें से बरामद 85 लाख की नकदी, हिरासत में (Dibrugarh Airport)

September 23, 2020 Off By NEWS DESK

Dibrugarh Airport पर हिरासत में 4 विमानयात्री

डिब्रूगढ़। बड़े पैमाने पर नकदी लेकर विमान यात्रा कर रहे 4 लाेगाें काे असम के डिब्रूगढ़ हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है।

ये सभी लाेग डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली की हवाईयात्रा के लिये हवाईअड्डे पर पंहुचे थे।

फाईल फाेटाे

उनके सामान में शामिल दाे कार्टून में यह धनराशि रखी हुई थी।

सुरक्षा जांच के दाैरान जब सीआईएसएफ काे सामान में नकदी दिखी ताे इन यात्रियाें काे पूछताछ के लिये राेक लिया गया।

बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री अरुणाचल प्रदेश से खुनसा से डिब्रूगढ़ पंहुच थे।

इनके नाम माेहम्मत जलालुद्दिन तालुकदार, संजय कुमार स्वामी, सज्जन सिं व राम अवतार स्वामी बताये गये हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में इन लाेगाें ने बताया कि विजय शंकर अग्रवाल नामक व्यक्ति ने उन्हें यह सामान नई दिल्ली ले जाने काे कहा था।

कर विभाग के अधिकारी जल्द ही पकड़े गये लाेगाें से अधिक पूछताछ करेंगे।