मुख्यमंत्री ने असम के जाने-माने यू-ट्यूबर्स काे बुलाया कार्यालय, कही ये बातें

September 23, 2020 Off By NEWS DESK

असम के जाने-माने यू-ट्यूबर्स रहे बैठक में उपस्थित

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद साेनाेवाल ने आज राज्य के जाने-माने यू-ट्यूबर्स व व्यक्तिगत क्रेएटर्स के साथ मुलाकात की।

हृषिकेश शर्मा, चयन अश्नयन व हिमांशु शर्मा की पहल पर इस पूर्णतः गैर राजनैतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया।

असम के मुख्यमंत्री के साथ राज्य के लाेकप्रिय यू-ट्यूबर्स

इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य असम के बारे में साेशल मीडिया के जरिये अधिक सकारात्मक प्रचार करने पर चर्चा करना रहा।

इस चर्चा के दाैरान असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद साेनाेवाल ने राज्य के यू-ट्यूबर्स का उत्साहवर्धन किया।

उन्हाेंने इस सामाजिक माध्यम के जरिये सतत नये-नये रचनात्मक तरीकाें से दर्शकाें का मनाेरंजन करने वाले युवाआेंकाे साधुवाद दिया।

साथ ही असम की कला-संस्कृति, पर्यटन स्थलाें व लाेक परंपराआें के प्रचार-प्रसार में इस सामाजिक माध्यम के उपयाेग हेतु आगे आने का सभी से आह्वान किया।

इस मुलाकात के दाैरान असम के जाने-माने यू-ट्यूबर डिम्पु बरुवा भी माैजूद थे।