माजुली में बनेगा बेहतरीन क्रिकेट स्टेडयिम
माजुली। चार वर्ष पहले ही अलग जिले के ताैर पर अस्तित्व में आया ब्रह्मपुत्र का विशालतम नदी द्वीप माजुली अब राज्य के क्रिकेट मानचित्र में भी शामिल हाे गया।
असम क्रिकेट संघ (एसीए) के पदाधिकारियाें ने जिले के दाैरा कर इस संरर्भ में आैपचारिक ताैर पर इसका एलान किया है।
आपकाे बता दें कि गत 20 सितंबर काे एसीए के पदाधिकारियाें ने माजुली के कमलाबाड़ी स्थित माजुली मिलन संघ के प्रेक्षागृह में स्थानीय क्रीड़ा संगठन के पदाधिकारियाें, खिलाड़ियाें व नागरिकाें के साथ एक बैठक का आयाेजन किया।
इस बैठक के बाद ही एसीए के अध्यक्ष रमेन दत्ता ने माजुली के जिला क्रिकेट संघ काे आैपचारिक ताैर पर मान्यता देने का एलान किया।
इस घाेषणा से समूचे जिले के खेल प्रेमियाें में खुशी की लहर दाैड़ पड़ी है।
स्थानीय लाेगाें ने एसीए के प्रयासाें की सराहना की है।
मालूम हाे कि एसीए के पदाधिकारियाें ने माजुली क्रीड़ा क्षेत्र के मैदान काे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम के ताैर पर विकसित करने का भी बीड़ा उठाया है।
एसीए के सचिव देवजीत सैकिया ने पत्रकाराें काे बताया कि जल्द ही माजुली जिला क्रिकेट संघ काे एसीए की स्वीकृति देने के लिये सभी आैपचारिकतायें पूरी कर ली जायेंगी।
इसके साथ ही जिले की क्रिकेट प्रतिभाआें के विकास के लिये सभी प्रकार की सहूलियतें प्रदान करने का एसीए भरसक प्रयास करेगा।