धुबड़ी (असम)। फिर दागदार हुई खाकी। घूस लेते रंगे हाथाें पकड़े गये असम पुलिस के दाे अधिकारी।
धुबड़ी जिले के गाैरीपुर थाना के प्रभारी सत्यजीत बरठाकुर व टाउन पुलिस चाैकी के सहकारी निरीक्षक अबुल कलाम आजाद गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी से धुबड़ी पंहुच एंटी करप्शन ब्रांच व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया।
इस दाैरान किसी आसामी से मामला रफा-दफा करने की एवज में मांगी गई 1 लाख रुपये की घूस लेते दाेनाें अधिकारी रंगे हाथाें पकड़े गये।
दाेनाें काे एंटी करप्शन ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में विस्तृत ब्याैरा मिलना अभी बाकी है।
हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि दाेनाें के भ्रष्टाचार में शामिल हाेने की पुख्ता जानकारी मिली थी जिसके बाद शीर्ष अधिकारियाें काे इसकी सूचना दे दी गई थी।
आज दाेनाें काे रंगे हाथाें पकड़ा गया है।
उन्हाेंने कहा कि पुलिस प्रशासन में अधिक पारदर्शिता लाकर पुलिस काे अधिक जनहित के कार्याें से जाेड़ने के लिये हम सदैव प्रयासरत हैं।