न हेलमेट-न मास्क! फिर भी पुलिस से उलझना युवक काे पडा पहंगा

हनी झांझरी। एक ताे चाेरी, ऊपर से सीना जाेरी। जी हां, कुछ एसा ही करना एक युवक का महंगा पड गया व उसे हवालात की हवा खानी पडी।

आपकाे बता दें कि असम में काेविड-19 के बढते मामलाें के चलते जिला स्तर पर कछार जिले के उपायुक्त द्वारा मास्क न पहनने वालाें के खिलाफ सख्त कार्रवाही का निर्देश दिया गया है।

लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लाेग अपने साथ ही दूसराें की भी जान काे जाेखिम में डालकर मास्क के बगैर ही सार्वजनिक स्थानाें पर खुलेआम घूम रहे हैं।

पुलिस व युवक के बीच कहासुनी

उधर, बाईक पर सवार हाेकर बगैर हेलमेट व मास्क के सिलचर की सडकाें पर घूम रहे एक युवक काे जब पुलिस ने राेककर मास्क पहनने काे कहा ताे अपनी गलती मानने की बजाय यह युवक पुलिस से ही उलझ पडा।

देखिये वीडियाेः

पुलिस अधिकारी द्वारा बार-बार मास्क पहनने काे कहने पर भी यह युवक इस अधिकारी से ही उलझता रहा।

इसके बाद पुलिस ने इस युवक काे हिरासत में ले लिया।

साेशल मीडिया पर यह वीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है।

जागरुक युवा पुलिस के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

साथ ही लापरवाह लाेगाें के साथ इसी तरह के बर्ताव की भी वकालत कर रहे हैं।

मालूम हाे कि असम पुलिस के महानिदेशक भास्करज्याेति महंत ने एक सभा में कहा था कि कुल ‘मुर्ख’ लाेग मास्क न पहनने काे बहादुरी समझते हैं।

उन्हाेंने साथ ही कहा कि मास्क न पहनने वालाें के साथ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी तथा कानून ताेडने वालाें काे गिरफ्तार करने से भी पुलिस पीछे नहीं हटेगी।

यह भी पढेंः गाैहाटी हाईकाेर्ट ने अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

असमः काेविड-१९ के संक्रमण से मृत लाेगाें के अंतिम संस्कार के लिए सरकार देगी अनुदान