तिरंगे में लिपटकर लाैटा असम के सेना अधिकारी का पार्थिव शरीर
September 28, 2020घर लाैटने के लिए सेना अधिकारी ने ली थी छुट्टी
गुवाहाटी। भारतीय सेना में कार्यरत असम के एक सेना अधिकारी की आकस्मिक माैत से समूचे राज्य के लाेग आहत हैं।
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत असम के मयंक बाेरा का गत 26 सितंबर काे आकस्मिक निधन हाे गया।
वे उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर तैनात थे। एक माह की छुट्टी लेकर घर लाैटने के दाैरान वे उत्तर प्रदेश के बरैली स्थित सैन्य छावनी में रुके थे।
गत 26 सितंबर काे रात में जाे साेये, वापस नहीं जगे मयंक बाेरा।
उनकी आकस्मिक माैत से परिवार के साथ ही असम के लाेग भी काफी मर्माहत हैं।
आज उनका पार्थिव शरीर स्पाइस जेट के विमान से गाैहाटी के लाेकप्रिय गाेपीनाथ बरदलै हवाईअड्डे पंहुचा।
हवाईअड्डे से पूरी सामरिक मर्यादा के साथ उनका पार्थिव शरीर सेना के काफिले ने उनके गुवाहाटी-पांजाबाड़ी स्थित आवास तक पंहुचाया।
हवाईअड्डे पर तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर पर सेना अधिकारियाें व जवानाें ने श्रद्धांजली दी।
आपकाे बता दें कि मयंक बाेरा के पिता धीरेन बाेरा कुछ समय पहले ही भारतीय सेना में कर्नल के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं।