म्यांमार से हाे रही साेने की तस्करी के खिलाफ डीआरआई काे बड़ी सफलता
गुवाहाटी। असम, खासकर गुवाहाटी में किसी तरह की तलाशी के बगैर प्रतिबंधित वस्तुएं, खासकर ड्रग्स व साेना धड़ल्ले से देश के दूसरे राज्याें में पंहुच रहा है।
इस बात का खुलासा पुनः डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) द्वारा पश्चिम बंगाल में ट्रक से बड़े पैमाने पर साेने के बिस्कुट जब्द करने की घटना से हुआ।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल डीआरआई की टीम ने सुबह एक ट्रक से साेने के 202 बिस्कुट जब्द किये जिनकी कीमत लगभग 17.5 कराेड़ रुपये आंकी गई है।
ट्रक का नम्बर है RJ-37-GA-2373। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह ट्रक मणिपुर से गुवाहाटी हाेते हुए राजस्थान जा रहा था।
लेकिन ट्रक में साेने की तस्करी की खुफिया जानकारी के बाद डीआरआई की टीम ने सिलिगुड़ी से ट्रक काे जब्द कर लिया।
घटना के संदर्भ में ट्रक के चालक समेत 4 लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है।
आपकाे बता दें कि म्यांमार के जरिये पूर्वाेत्तर राज्याें में धड़ल्ले से साेने की तस्करी की जा रही है।
म्यांमार सीमा से सटे पूर्वाेत्तर के राज्याें में अवैध ताैर पर साेना पंहुचता है व यहां से विभिन्न जरियाें से देश के अन्य राज्याें के अलावा विदेशाें तक इसे पंहुचाने के लिये नेटवर्क सक्रिय है।
डीआरआई ने गत 23 सितंबर काे एक बार से 2.6 कराेड़ व 23 अगस्त काे सिलिगुड़ी से ही 2 कराेड़ के साेने के बिस्कुट जब्द किये थे।