गुवाहाटी। असम में पिछले लंबे अर्से से रेल की पटरियाें पर जंगली हाथियाें की लगातार माैत का सिलसिला जारी है।
कहने काे ताे वन विभाग ने इस सिलसिले काे राेकने के लिये कईं कदम उठाये हैं, लेकिन इन हादसाें पर पूरी तरह राेक नहीं लग पाई है।
वहीं, इस बार वन विभाग द्वारा जंगली हथिनी व उसके बच्चे की माैत के सिलसिले में एक मालगाड़ी का इंजन जब्द किया गया है।
जंगली हाथी की माैत के लिये इंजन का जब्द हाेना देश भर में ही अनाेखी घटना मानी जा रही है।
आपकाे बता दें कि गत 26-27 सितंबर की मध्यरात्रि काे असम के हाेजाई जिले के लामडिंग में एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आकर वयस्क हथिनी व उसके बच्चे की माैत हाे गई थी।
इस सिलसिले में वन विभाग ने एक मामला दर्ज किया व रेल विभाग ने भी आंतरिक जांच के बाद संबद्ध मालगाड़ी के चालक व सहयाेगी काे निलंबित कर दिया।
उधर, बीते कल असम के वन विभाग की एक टीम ने दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के इंजन काे गाैहाटी के बामुनीगांव स्थित रेल इंजन मरम्मत कारखाने में जाकर जब्द किया।
पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नृपेन भट्टाचार्य ने इस बात की पुष्टि करते हुये कहा कि वन विभाग ने अपनी जांच के सिलसिले में यह कार्यवाही की है।
आपकाे बता दें कि किसी वन्य जीव की माैत के लिये रेल के इंजन काे जब्द करने की देश में यह अनाेखी घटना मानी जा रही है।
वन विभाग की इस कार्रवाही से रेल विभाग में भी हड़कम्प मच गया है।