गाैहाटी हवाईअड्डे पर दिल्ली जा रहे विमानयात्री से मिली गाेलियां
September 18, 2020गाैहाटी हवाईअड्डे पर CISF काे मिली कामयाबी
गाैहाटी हवाईअड्डे पर विमान यात्री से पुनः बंदूक की गाेलियां बरामद हाेने की घटना हुई है।
इस बार अरुणाचल प्रदेश के एक व्यक्ति के पास नियमित तलाशी के दाैरान सीआईएसएफ के जवानाें ने 2 सक्रिय गाेलियां जब्द की हैं।
यह यात्री गाैहाटी से इंडिगाे की विमान G8-152 से नई दिल्ली जा रहा था।
सीआईएसएफ के जवान ने जब लामनियाे डाेबा नामक अरुणाचल प्रदेश के एक यात्री के बैग की तलाशी ली ताे उसमें 2 गाेलियां बरामद की गईं।
इसके बाद जवानाें ने उसे हिरासत में लेकर आजरा पुलिस काे साैंप दिया।
यह व्यक्ति अरुणाचल प्रदेश के इस्ट कामेंग जिले के लेमनियाे गांव का रहने वाला है।
घटना के संदर्भ में आजरा पुलिस ने 519/2020 नम्बर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
साथ ही देंखेंः
गाैहाटी हाईकाेर्ट ने अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
न हेलमेट-न मास्क! फिर भी पुलिस से उलझना युवक काे पडा पहंगा
असमः काेविड-१९ के संक्रमण से मृत लाेगाें के अंतिम संस्कार के लिए सरकार देगी अनुदान