गलवान के शहीद की पत्नी काे मिली सरकारी नाैकरी

September 22, 2020 Off By Hani Jain

परिजनाें काे मदद कर गलवान के शहीदाें काे सच्ची श्रद्धांजली

तमिलनाडु। पूर्वी लद्दाख में देश की सीमा की सुरक्षा के लिये शहीद हुए वीर सैनिकाें के परिजनाें की मदद के लिये राज्य सरकारें भी काफी प्रयास कर रही हैं।

परिवार के साथ गलवान का शहीद हवलदार के पलानी

तेलेंगाना सरकार के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी देश की संप्रभुता की सुरक्षा के लिये शहीद हुए राज्य के निवासी हवलदार के पिलानी के परिवार की मदद काे आगे आई है।

गलवान के शहीद की पत्नी काे नियुक्त पत्र प्रदान करते मुख्यमंत्री

राज्य सरकार ने शहीद की धर्मपत्नी वनथी देवी काे खाद्य व आपूर्ति विभाग में नाैकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।

एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने स्वयं यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

मालूम हाे कि इससे पहले भी राज्य के राज्यपाल ने शहीद की धर्मपत्नी वनथी देवी काे 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की थी।