केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शाेक

October 8, 2020 Off By NEWS DESK

बेटे चिराग ने ट्विटर पर दी रामविलास पासवान की मृत्यु की जानकारी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री व लाेक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान (74) का निधन हाे गया है।

रामविलास पासवान

उनके सुपुत्र व लाेक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पिता के साथ अपने बचपन की फाेटाे शेयर करते हुए इस दुःखद समाचार की जानकारी दी।

ट्विटर पर चिराग ने लिखा है- पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa…

राष्ट्रपति रामनाथ काेविन्द ने भी ट्विटर पर पासवान के निधन पर शाेक व्यक्त करते हुये उन्हें एक दूरदर्शी नेता बताया व उनकी गणना सर्वाधिक सक्रिय व सबसे लंबे समय तक जनसेवा करने वाले सांसदाें में की जाने की बात कही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने पासवान की फाेटाे शेयर करते हुए लिखा- मैं शब्दाें से कहीं ज्यादा दुःखी हूं। उनकी माैत से देश में एक रिक्त स्थान पैदा हुआ है जिसकी पूर्ति कभी नहीं हाे पायेगी। उनकी मृत्यु मेरे लिये व्यक्तिगत हानि है। मैंने अपने एक दाेस्त, सहकर्मी व एक एसा व्यक्ति खाे दिया जिसने हमेशा गरीब जनता के सम्मान पूर्वक जीवन जीने काे सुनिश्चित किया।

आपकाे बता दें कि पिछले कुछ समय से रामविलास पासवान बीमार थे व नई दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत थे।