काेविड-19ः संक्रमित हुए राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प-प्रथम महिला मिलेनिया

राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प उतरे हैं चुनावी मैदान में

इंटरनेशनल डेस्क। काेविड-19 महामारी से जूझ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प व पत्नी मिलेनिया ट्रम्प काेविड-19 पाॅजीटिव पाये गये हैं, जिसके बाद वे एकांतवास में चले गये हैं।

डाेनाल्ड ट्रम्प व प्रथम महिला मिलेनिया

ट्रम्प ने ट्विटर पर इस आशय की जानकारी देशवासियाें काे दी।

उन्हाेंने कहा कि वे व प्रथम महिला मिलेनिया दाेनाें काेविड-19 पाॅजीटिव हाेने के बाद से चिकित्सकाें की निगरानी में हैं।

उन्हाेंने परीक्षा के नतीजे आने के बाद तुरंत ही एकांतवास का निर्णय ले लिया।

दाेनाें इस दाैरान व्हाईट हाउस में ही रहेंगे।

ट्विटर पर देशवासियाें काे संदेश देते हुए ट्रम्प ने कहा कि हम मिलकर इस चुनाैती से उबरेंगे।

आपकाे बता दें कि अमेरिका में चुनावी पारा चरम पर है। आगामी 3 नवंबर काे देश में राष्ट्रपति का चुनाव हाेना है।