कल्पना पटवारी ने भाजपा छाेड़ थामा अगप का दामन

October 9, 2020 Off By Hani Jain

कल्पना पटवारी ने 2018 में ली थी भाजपा की सदस्यता

गुवाहाटी। देश की जानी-मानी लाेकगीत गायिका कल्पना पटवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन छाेड़कर असम गण परिषद (अगप) की सदस्यता ले ली।

गुवाहाटी में आयाेजित एक गरिमामय कार्यक्रम में उन्हाेंने असम की सत्तारुढ़ असम गण परिषद (अगप) पार्टी की सदस्यता ली।

कल्पना पटवारी का अगप में स्वागत

गुवाहाटी के आमबाड़ी स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के अध्यक्ष व राज्य के कृषिमंत्री अतुल बाेरा, जल संसाधन मंत्री केशव महंत, असम खादी ग्रामाेद्याेग बाेर्ड के अध्यक्ष डा कमला कलिता समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताऒं की माैजूदगी में उन्हाेंने ऒैपचारिक रुप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी की सदस्यता लेने के साथ ही उन्हें अध्यक्ष अतुल बाेरा ने पार्टी का मुख्य एम्बेसेडर की तरह कार्य करने का दाराेमदार भी साैंप दिया।

आपकाे बता दें कि कल्पना पटवारी का जन्म असम के बरपेटा जिले के सरभाेग में सन 1978 में हुआ था।

असम में उनके गाये कामरुप व ग्वालपाड़ा जिले के लाेकगीत काफी लाेकप्रिय हैं। इसके अलावा देश की करीब 30 भाषाऒं में वे 9000 से अधिक गीत गा चुकी हैं।

उनके गाये हुये भाेजपुरी लाेकगीत भी काफी लाेकप्रिय हैं।

ज्ञात रहे कि सन 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की मुरीद बनकर कल्पना पटवारी ने भाजपा की सदस्यता ली थी।