असम में बेमाैत मारे जा रहे जंगली हाथी
गुवाहाटी। असम में जंगली हाथियाें के बेमाैत मारे जाने का सिलसिला जारी है।
आज गुवाहाटी महानगर के समीप रानी फाॅरेस्ट रेंज के अंतर्गत इलाके में करंट लगने से दाे वयस्क हाथियाें की दर्दनाक माैत हाे गई।
रानी फाॅरेस्ट रेंज से सटे रानी-बाकारापाड़ा इलाके में यह हादसा हुआ।
सुबह स्थानीय लाेगाें ने बांस की झांड़ियाें के पास दाे हाथियाें काे मृत पाया व इसकी सूचना वन विभाग काे दी।
बाद में वन विभाग के अधिकारियाें ने घटनास्थल पर पंहुचकर मृत हाथियाें के पाेस्टमार्टम के साथ ही उन्हें दफन करने की लिये कदम उठाये।
वन विभाग के सूत्राें के अनुसार, मृत नर हाथी की उम्र करीब 40 वर्ष व हथिनी की उम्र लगभग 30 साल है।
हाथी झुंड में आये थे व दुर्घटना के बाद झुंड के अन्य सदस्य वापस जंगल की तरफ लाैट गये।
स्थानीय लाेग इस हादसे से काफी दुखी हैं। सुबह से ही मृत हाथियाें के पास बड़ी संख्या में लाेग इकट्ठा हाेकर अगरबरत्ती जला रहे हैं व फूल चढ़ाकर हाथियाें काे श्रद्धांजली दे रहे हैं।
मालूम हाे कि आस-पास के इलाकाें में इससे पहले भी बिजली विभाग के खंबाे से नीचे झूमते तार जंगली हाथी की माैत की वजह बन चुके हैं।
लेकिन इसके बाद भी न ही वन विभान, न ही बिजली विभाग ने इस तरफ काेई कदम उठाया है।
इसी वजह से जंगली हाथियाें की दर्दनाक माैत का सिलसिला बदस्तूर जारी है।