चीन युद्ध के बाद हुई पूर्वी कमान की स्थापना
शिलांग। भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख के ताैर पर एयर मार्शल अमित देव ने पदभार संभाल लिया है।
वे पूर्वी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के ताैर पर नियुक्त किये गये हैं।
उन्हाेंने एयर मार्शल आरडी माथुर के स्थान पर यह जिम्मेदारी साैंपी गई है।
Air Marshal Amit Dev, AVSM, VSM took over the appointment of Air Officer Commanding-in-Chief, Eastern Air Command at #Shillong today.
— PRO Shillong, Ministry of Defence (@proshillong) October 1, 2020
Prior to this appointment the Air Mshl was Air Officer-in-Charge, Personnel at Air HQ(VB), New Delhi.@IAF_MCC @SpokespersonMoD@easterncomd pic.twitter.com/l0EtvM2mgj
आपकाे बता दें कि भारतीय वायुसेना में सन 1982 में लड़ाकू विमान के पायलट के ताैर पर उन्हाेंने अपना करियर शुरु किया था।
विगत 38 साल से वे वायुसेना में विभिन्न महत्वपूर्ण पदाें पर अपनी सेवायें दे चुके हैं।
वायुसेना की पूर्वी कमान की स्थापना 1962 के चीन युद्ध के बाद की गई थी।
मेघालय की राजधानी शिलांग में स्थित पूर्वी कमान पर मुख्य रुप से देश के 11 राज्याें के अलावा पड़ाेसी देश चीन, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल की सीमा की सुरक्षा का दाराेमदार है।