एयर मार्शल अमित देव बने वायु सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख

चीन युद्ध के बाद हुई पूर्वी कमान की स्थापना

शिलांग। भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख के ताैर पर एयर मार्शल अमित देव ने पदभार संभाल लिया है।

वे पूर्वी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के ताैर पर नियुक्त किये गये हैं।

वायु सेना की पूर्वी कमान के नये प्रमुख

उन्हाेंने एयर मार्शल आरडी माथुर के स्थान पर यह जिम्मेदारी साैंपी गई है।

आपकाे बता दें कि भारतीय वायुसेना में सन 1982 में लड़ाकू विमान के पायलट के ताैर पर उन्हाेंने अपना करियर शुरु किया था।

विगत 38 साल से वे वायुसेना में विभिन्न महत्वपूर्ण पदाें पर अपनी सेवायें दे चुके हैं।

वायुसेना की पूर्वी कमान की स्थापना 1962 के चीन युद्ध के बाद की गई थी।

मेघालय की राजधानी शिलांग में स्थित पूर्वी कमान पर मुख्य रुप से देश के 11 राज्याें के अलावा पड़ाेसी देश चीन, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल की सीमा की सुरक्षा का दाराेमदार है।