‘अपराधी’ प्रेमी से मिलने सीमा पार कर बांग्लादेश पंहुची असम की युवती, गिरफ्तार

बांग्लादेशी प्रेमी से माेबाईल फाेन पर संपन्न हुआ विवाह

अपने प्रेमी से मिलने के लिये असम की एक युवती अवैध ताैर पर सीमा पार कर बांग्लादेश पंहुच गई।

बांग्लादेश पंहुचकर उसे प्रेमी ताे नहीं मिला, लेकिन प्रेमी के घर पंहुचकर माेबाईल फाेन पर ही उससे विवाह संपन्न किया।

हालांकि इस बात की भनक बाेर्डर गार्ड बांग्लादेश काे लगने पर युवती काे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवती का नाम मंजूरा बेगम बताया गया है जाे कि असम के कामरुप जिले के अन्तर्गत छयगांव विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है।

अब्दुस सत्तार-मंजूरा बेगम

उसके पिता मुगुर अली छयगांव के टपारपथार गांव के रहने वाले है।

बाेर्डर गार्ड बांग्लादेश के सूत्राें के अनुसार, अब्दुस सत्तार नामक बांग्लादेश का यह युवक एक अपराध मामले में फरार हाेकर कुछ वर्ष पहले तक असम में छिपा था।

इसी दाैरान उसकी मुलाकार मंजूरा बेगम से हुई व दाेनाें के बीच प्रेम हाे गया।

इसके बाद युवक काम के सिलसिले में लाैटकर बाहरेन पंहुच गया।

लेकिन दाेनाें के बीच माेबाईल व साेशल मीडिया में बात हाेती है व प्यार बढ़ता रहा।

इस बीच मंजूरा के घरवालाें ने जब उसके विवाह के लिये दुल्हे की तलाश शुरु की तब अब्दुस सत्तार ने मंजूरा काे बांग्लादेश बुला लिया।

छयगांव से मेघालय हाेते हुये यह युवती बांग्लादेश सीमा पर पंहुच गई।

बांग्लादेश पुलिस की गिरफ्त में मंजूरा

सीमा पर उसे लेने के लिये अब्दुस सत्तार का भाई इमरान पंहुचा था व सीमा पार करने के बाद उसे वह घर ले गया।

बांग्लादेश के सुनामगंज जिले के उत्तर कालाउरा गांव स्थित अब्दुस सत्तार के घर पंहुची युवती के साथ माेबाईल फाेन पर ही प्रेमी का विवाह संपन्न हुआ।

मंजूरा बेगम

अब्दुस सत्तार वर्तमान में बाहरेन में रहता है।

लेकिन इस बात की भनक लगने के बाद बार्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानाें ने युवती काे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।

युवती के खिलाफ अवैध रुप से बांग्लादेश में घुसने का मामला दर्ज किया गया है।